📰 युवा पत्रकार आयुष बडोला चला रहे हैं नशे के विरुद्ध मुहिम – “नशे को ना, ज़िंदगी को हां”
📍यमकेश्वर/पौड़ी गढ़वाल
उत्तराखंड के यमकेश्वर ब्लॉक के छोटे से गांव डांडा दमराड़ा से ताल्लुक रखने वाले युवा आयुष बडोला इन दिनों क्षेत्र में सामाजिक जागरूकता की नई मिसाल पेश कर रहे हैं। पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे आयुष न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
आयुष ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय डांडा दमराड़ा से प्राप्त की और कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई जनता इंटर कॉलेज यमकेश्वर से पूरी की। वर्तमान में वे देहरादून स्थित CIMS कॉलेज से मास कम्युनिकेशन और पत्रकारिता का कोर्स कर रहे हैं।
🎙️ पत्रकारिता से सामाजिक सेवा तक
आयुष बडोला वर्तमान में उत्तराखंड केसरी, डेली एक्सप्रेस, अभिनव भारत, और सजग इंडिया जैसे प्रतिष्ठित समाचार पोर्टलों से जुड़े हुए हैं। साथ ही वे सजग इंडिया के सक्रिय सदस्य भी हैं।
💡 शिक्षा क्षेत्र में योगदान
भाजपा से पूर्व में जुड़े आयुष ने जनता इंटर कॉलेज यमकेश्वर में 1.50 लाख रुपये की लागत से विद्युत सुविधा उपलब्ध करवाई, जिससे विद्यालय में पंखों की व्यवस्था संभव हो पाई। इसके अतिरिक्त, यमकेश्वर में लगने वाले दो दिवसीय पारंपरिक “गेंद मेले” के दौरान विद्यालयों में अवकाश की समस्या को हल करते हुए, उन्होंने विधायक और जिलाधिकारी से वार्ता कर मेला के दूसरे दिन भी छात्रों के लिए अवकाश घोषित करवाया।
🚫 “नशे के विरुद्ध युद्ध”
पिछले तीन महीनों से आयुष “नशे को ना, ज़िंदगी को हां” नामक मुहिम चला रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत वे गांव, मोहल्लों, गलियों, और स्कूलों में जाकर युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत करा रहे हैं। उनका उद्देश्य है – नई पीढ़ी को नशे के दलदल से बचाना और उन्हें एक बेहतर दिशा में प्रेरित करना।
> “नई पीढ़ी को नशे से बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। मेरा अभियान तभी सफल होगा जब इसमें सभी का सहयोग मिलेगा।”
— आयुष बडोला
आयुष ने क्षेत्रवासियों से इस सामाजिक मुहिम में जुड़ने की अपील की है, ताकि एक स्वस्थ और स्वच्छ समाज की नींव रखी जा सके।
📞 संपर्क:
आयुष बडोला – सदस्य, सजग इंडिया
संपर्क : 9536692584
डांडा दमराड़ा, ब्लॉक यमकेश्वर, जिला पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड)