यमकेश्वर ब्लॉक सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में ब्लॉक प्रमुख सीता चौहान , ज्येष्ठ उप प्रमुख स्वाति देवी , कनिष्ठ उप प्रमुख धर्मेंद्र सिंह व कुल 26 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पौड़ी देवेंद्र थपलियाल की उपस्थिति में शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सीता चौहान ने अपने क्षेत्र के सतत विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के प्रति पूर्ण समर्पण व्यक्त किया। उन्होंने लोगों के समर्थन के लिए आभार जताते हुए कहा कि वे विकास कार्यों में सभी को साथ लेकर चलेंगी और क्षेत्रवासियों के जीवन स्तर में सुधार लाने को प्राथमिकता देंगी।
उपाध्यक्ष सिंचाई सलाहकार समिति ऋषि कंडवाल ने ब्लॉक प्रमुख और पंचायत सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि सीता सीता चौहान के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास तीव्र गति से आगे बढ़ेगा। उन्होंने सरकार की ओर से विकास के लिए हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। भाजपा यमकेश्वर मण्डल अध्यक्ष अनिल रावत ने भी ब्लॉक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और ब्लॉक प्रमुख सीता चौहान के नेतृत्व क्षमता को विकास के लिए निर्णायक बताया।
खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण और विकास के लिए सदैव सक्रिय रहेंगे और प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग दिया जाएगा ताकि क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके। इस प्रकार, नव निर्वाचित प्रतिनिधि क्षेत्रवासियों के लिए नई उम्मीद और प्रगति की दिशा में कदम बढ़ाने को तैयार हैं।
इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी यमकेश्वर अंजू डबराल गौड़, सहायक पंचायत विकास अधिकारी दिनेश रावत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पूनम मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य उमरोली बचन बिष्ट , प्रदेश सह संयोजक संजीव चौहान, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।