विकासखंड यमकेश्वर में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शपथ ली। जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने प्रमुख को शपथ दिलाई।
शुक्रवार को यमकेश्वर ब्लॉक मुख्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सीता चौहान, ज्येष्ठ प्रमुख स्वाति देवी, कनिष्ठ प्रमुख धर्मेंद्र सिंह को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पौड़ी देवेंद्र थपलियाल ने शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सीता चौहान ने सभी 26 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दर्जधारी राज्य मंत्री सिंचाई ऋषि कंडवाल ने ब्लॉक प्रमुख और नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बतौर जिला पंचायत सदस्य उमरोली बचन बिष्ट जिला पंचायत सदस्य भादसी गीता पयाल भी उपस्थित रही।
नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सीता चौहान ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को एक साथ मिलकर आपसी सामंजस्य से क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण करना है। सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों का प्रस्ताव तैयार करें और आगामी बीडीसी बैठक में पेश करें।
प्रदेश सहसंयोजक नमामि गंगे संजीव चौहान ने सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख,उप प्रमुख,कनिष्ठ प्रमुख को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को जनता ने वोट देकर चुना है इसलिए सभी अपने क्षेत्र की महत्वपूर्ण समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रस्ताव तैयार करें।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी यमकेश्वर दृष्टि आनंद, एबीडीओ जगमोहन बिष्ट, बाल विकास परियोजना अधिकारी यमकेश्वर अंजू डबराल गौड़, सहायक पंचायत विकास अधिकारी दिनेश रावत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पूनम मिश्रा, मौजूद रहे।
आज यमकेश्वर विकासखण्ड सभागार में ब्लाक प्रमुख यमकेश्वर, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख व सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री (सिंचाई विभाग) श्री ऋषि कंडवाल जी, यमकेश्वर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल रावत जी, जिला पंचायत सदस्य अमरोली बच्चन सिंह बिष्ट जी व जिला पंचायत सदस्य भादसी गीता पायल जी द्वारा सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गई।