भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी  के नेतृत्व में रेडा के सदस्यों ने राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट को पीएम सूर्य योजना से सम्बंधित सौंपा ज्ञापन 

ब्यूरो रिपोर्ट ; आयुष बडोला

आज भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी  के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट  को रेडा के सदस्यों ( अतुल बलूनी , पंकज जोशी , आलोक बहुगुणा ) द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से पड़ने वाले दुष्प्रभाव से सम्बंधित ज्ञापन दिया।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत राज्य सरकार (सब्सिडी) अनुदान बन्द किए जाने हेतु विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।

सब्सिडी को पिछली तिथि से बंद किए जाने के संदर्भ में इससे पड़ने वाले दुष्प्रभाव से भी अवगत कराया।

40,000 उपभोक्ताओं को राज्य सब्सिडी का लाभ ना मिलना और 10,000 लोगों का रोजगार प्रभावित होना बताया गया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से आश्वासन मिला हैं कि शीघ्र ही इस विषय में मुख्यमंत्री से भेंट कर नोटिफिकेशन के बारे में बात करेंगे।

डॉक्टर सुनीता विद्यार्थी पिछले एक दशक से निरंतर सौर ऊर्जा से जुडी हुई है, आई आई टी रूडकी में ससटेनबिलिटी पर प्रोजेक्ट में अध्ययनरत है, सोलर उधमियों के लिए “सोलर एन्जल” के रूप में IIT मुंबई से लेकर प्रदेश स्तर पर जागरूक कर रही है कहती है सोलर उधमियों के हक़ हकूक पर नहीं रहेंगी मूक..

रेडा का प्रयास आगे भी निस्वार्थ भाव से जारी रहेगा।

“एक पहल अपनो के लिए “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *