देहरादून। जनपद देहरादून के राजपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित परेड ग्राउंड में जिला खेल विभाग द्वारा “सांसद खेल महोत्सव” का दो दिवसीय भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया जा रहा है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “फिट इंडिया” एवं “खेलो इंडिया” के आवाहन पर आयोजित यह महोत्सव युवाओं में खेल भावना, अनुशासन, टीमवर्क और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सशक्त माध्यम बन रहा है।

इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले युवक-युवतियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह संदेश दिया कि खेल केवल प्रतियोगिता का माध्यम नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण और व्यक्तित्व विकास का प्रभावी साधन भी है।
मेरा पूर्ण विश्वास है कि ऐसे आयोजन निरंतर हमारे युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे और उत्तराखंड खेल जगत में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेगा।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री खजान दास, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री विनोद खंडूरी, श्री मेहरबान सिंह रावत, सुनीता विद्यार्थी, जिला खेल अधिकारी सहित सभी टीमों के कोच एवं गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
