उत्तराखंड भाजपा की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सुनीता बोड़ाई विद्यार्थी ने नववर्ष के प्रथम दिवस पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

इस अवसर पर डॉ. सुनीता बोड़ाई विद्यार्थी ने यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण जनहित के विषयों पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने विशेष रूप से मोहनचट्टी के समीप पटना मोटर मार्ग, बीरोंखाल जिला निर्माण समिति की मांग, तथा यमकेश्वर क्षेत्र के दिउली राजकीय इंटर कॉलेज से संबंधित मुद्दों को प्रमुखता से रखा।

डॉ. सुनीता बोड़ाई विद्यार्थी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क, शिक्षा और प्रशासनिक सुविधाओं का सुदृढ़ होना अत्यंत आवश्यक है। इन विषयों के समाधान से क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति मिलेगी।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि “जन-जन के द्वार” की भावना के साथ कार्य कर रही धामी सरकार में जनहित से जुड़े मुद्दों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
