*नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य बचन बिष्ट ने किया ताछला मैदान कुसमितन दौरा*

*नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य बचन बिष्ट ने किया ताछला मैदान कुसमितन दौरा*

नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य बचन बिष्ट ने आज अमोला से 8 किमी दूर पैदल चलकर मैदान कुसमितन जाकर हाल ही में स्वर्गवासी हुए पूर्व प्रधान बामदेव बडोला जी के आवास जाकर परिजनों का ढाँढस बढ़ाया। उन्होंने पितृ आत्मा की शांति हेतु भगवान बद्री नारायण से प्रार्थना की।

*स्थानीय समस्याओं का समाधान*

जिला पंचायत सदस्य बचन बिष्ट ने स्थानीय जनता की पीड़ा को संज्ञान में लेते हुए आपदाग्रसित क्षेत्र ताछला मोटर मार्ग का निरीक्षण किया, जो कि वर्तमान में क्षतिग्रस्त है। उन्होंने तत्काल उक्त मोटर मार्ग को खोलने हेतु विभागीय उच्चधिकारीयों से फोन पर वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिए।

*विद्युत समस्या का समाधान*

ताछला में ट्रांसफ़ार्मर में विद्युत् समस्या बनी हुई थी, जिसका मौके पर विद्युत् विभाग के कर्मचारियों द्वारा निस्तारण किया गया।

*ग्राम प्रधान आशीष अमोला ने अपनी पंचायत की रखी समस्याएं*

अमोला से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान आशीष अमोली ने जिला पंचायत सदस्य को अपनी ग्राम पंचायत की प्रमुख समस्या जिसमे पेयजल किल्लत हर घर नल हर घर जल के विषय को अवगत कराया, मौके से ही विभाग को दूरभाष कर जल जीवन मिशन के अधिकारीयों से इस संबंध में सकारात्मक वार्ता हुई

*इस अवसर पर उपस्थित रहे*

– अमोला से ग्राम प्रधान आशीष अमोली
– श्यामलाल कुकरेती प्रबंधक इंटर कॉलेज किमसार
– सुनील नेगी किमसार
– सोहन गिरी उपप्रबंधक इंटर कॉलेज किमसार
– अमरदीप
– विद्युत विभाग के लाइनमेन धर्मपाल रावत
– चन्द्रमोहन
– रामप्रसाद अमोली
– मुकेश कुमार

*निष्कर्ष*

जिला पंचायत सदस्य बचन बिष्ट ने अपने दौरे के दौरान स्थानीय समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया और क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *