भाजपा ने पार्टी के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. कुछ दिन पहले भाजपा ने पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ को नोटिस जारी किया था जिसमें अभद्र भाषा के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था फिलहाल भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल का कहना है कि गलत आचरण करने वालों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है ।
ऐसे में पार्टी ने पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है ।