देहरादून | 08 जनवरी 2026
FICCI FLO उत्तराखंड चैप्टर द्वारा आयोजित द्विदिवसीय FICCI FLO Convention 2026 का द्वितीय दिवस गुरुवार को अत्यंत उत्साह, सार्थक विचार-विमर्श एवं प्रेरणादायक सत्रों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह दिन विशेष रूप से महिला नेतृत्व, वित्तीय साक्षरता एवं सतत विकास जैसे विषयों पर केंद्रित रहा।
उद्घाटन सत्र (Day-2)
द्वितीय दिवस की शुरुआत उद्घाटन सत्र से हुई, जिसमें महामहिम राज्यपाल महोदय की धर्मपत्नी एवं फर्स्ट लेडी उत्तराखंड द्वारा भेजे गए वीडियो संदेश का प्रसारण किया गया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण, नेतृत्व विकास एवं सतत विकास के क्षेत्र में FICCI FLO के प्रयासों की सराहना करते हुए सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं।
मुख्य अतिथि का प्रेरक संबोधन
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि महिलाएँ संकल्प, आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास के साथ आगे बढ़ें, तो वे न केवल स्वयं बल्कि पूरे समाज को सशक्त बना सकती हैं। उन्होंने उत्तराखंड की महिलाओं से देशभर में अपनी पहचान स्थापित करने का आह्वान किया।
“संकल्प से सिद्धि तक” सत्र
इस विषय पर आयोजित सत्र में सुश्री नेहा जोशी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि स्पष्ट दृष्टि, आत्मविश्वास और निरंतर परिश्रम के बल पर महिलाएँ हर क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर सकती हैं।
तकनीकी सत्र – जलवायु परिवर्तन
तकनीकी सत्र-04 (जलवायु परिवर्तन) के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला
“Sustainability Made Practical: From Everyday Choices to Climate Friendly Business” में School of Policy & Governance, Bangalore द्वारा यह रेखांकित किया गया कि दैनिक जीवन के छोटे निर्णय और व्यवसाय में सतत उपाय किस प्रकार जलवायु-अनुकूल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
तकनीकी सत्र – वित्तीय साक्षरता
तकनीकी सत्र-05 (वित्तीय साक्षरता) के अंतर्गत “Step to Healthy Finances” विषय पर
WOMENEYSTA, गुरुग्राम द्वारा महिलाओं को वित्तीय नियोजन, बचत, निवेश और आर्थिक आत्मनिर्भरता के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष श्री पुनीत मित्तल ने वित्तीय प्रबंधन और प्रभावी मैनेजमेंट को किसी भी व्यवसाय की सफलता की कुंजी बताया।
महिला नेतृत्व पर विशेष वक्तव्य
कार्यक्रम में प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रुचि भट्ट ने महिलाओं को नेतृत्व संभालने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। वहीं राज्य मंत्री (श्रम विभाग) श्रीमती गीता रावत ने श्रम क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका और अधिकारों पर विचार साझा किए।
पैनल चर्चा – Women in बिज़नेस
तकनीकी सत्र-06 (पैनल चर्चा)
“Women in Business: Embedding Sustainability at the Core” में
श्रीमती श्रीलता कृष्णन (बैंगलोर) सहित अन्य विशेषज्ञों ने व्यापार के मूल में स्थिरता (Sustainability) को अपनाने पर जोर दिया।
अनुभव साझा

इस अवसर पर श्रीमती लुबना ने FICCI FLO से जुड़ने के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि संगठन ने उन्हें आत्मविश्वास और आगे बढ़ने की दिशा दी है।
अंतिम सत्र और समापन
अंतिम सत्र में “Sustainability in Women-Led Businesses at its Core” विषय पर डॉ. सुरेखा डंगवाल ने सारगर्भित विचार रखे। विशेष अतिथि श्री श्याम अग्रवाल एवं श्री कैलाश पंत ने महिला उद्यमिता में पर्यावरणीय और सामाजिक उत्तरदायित्व पर बल दिया।
सत्र की समन्वयक श्रीमती रूपा सोनी रहीं। इस दौरान श्रीमती नीतिका शर्मा, श्री पी.के. जोशी (उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन वैलेडिक्टरी सत्र एवं प्रमाण-पत्र वितरण के साथ हुआ
संगठनात्मक योगदान
सम्मेलन की सफलता में FICCI FLO Executive Members एवं Convention Team की अहम भूमिका रही। विशेष रूप से कोमल बत्रा, नेहा शर्मा (नेशनल गवर्निंग बॉडी मेंबर), त्रिप्ती बहल, मीनाक्षी सोती, स्मृति बट्टा एवं हरप्रीत कौर के योगदान की सराहना की गई।
FICCI FLO Convention 2026 का द्वितीय दिवस महिला नेतृत्व, वित्तीय सशक्तिकरण एवं सतत विकास की दिशा में एक मजबूत और प्रेरणादायक पहल के रूप में यादगार रह।

