सांसद अनिल बलूनी के प्रयास से एक दशक से सड़क की मांग कर रहे ग्रामीणों में दौड़ी खुशियां ,चेलुसैण सुराड़ी रोड का सर्वे हुआ सुरु। 

 

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी के साथ क्षेत्र के एक प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली में उक्त रोड की स्वीकृति हेतु बलूनी जी से की थी मुलाकात।

 

नई दिल्ली : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी ने चेलूसैण – सुराड़ी मार्ग को लेकर क्षेत्र के जागरूक लोगो के एक समूह के साथ गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी से नई दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में मुलाकात की।

इस दौरान विद्यार्थी ने क्षेत्र से आये लोगो की समस्या का जिक्र करते हुए सांसद अनिल बलूनी से उक्त रोड के बनने से कितना फायदा इन स्थानीय लोगों को मिलेगा इसकी चर्चा बलूनी जी से किया।

क्षेत्र से आये भाजपा सामाजिक कार्यकर्ता मेहरबान सिंह भण्डारी ने बताया कि इस रोड के बनने पर लगभग 15 गांव के लोगों की कठिनाइयां दूर होंगी, ओर पलायन पर भी प्रभाव पड़ेगा जैसे कि मार्ग से जुड़ने वाले गाँव सुराडी, खेतडिया, सिमला, सिमलाडांडा, कुन्टी, छाम, सौड, हिलौगी, बिजौली, दुतफुड़ और चाक्यूसैंण तक और लगभग 1000 निवासी अपने दैनिक कार्यों में बहुत असुविधा और कष्टों का सामना कर रहे हैं। सभी गाँव का मुख्य बाजार चेलुसैंण है। क्योंकि यहाँ पर सरकारी अस्पताल, बैंक, गैस ऐजंसी, पशु चिकित्सालय, वन विभाग, उद्यान विभाग और यहीं से द्वारीखाल ब्लॉक और लैंसडॉन, कोटद्वार एवं देहरादून इत्यादि जाने के लिए यहाँ से जीप बस इत्यादि मिलती है।

जिसमें चैलूसैन सुराड़ी 3 किलोमीटर सड़क हेतु आग्रह किया गया था. जिससे 10-11 गावों को सुविधा मिलेगी. मा 0 सांसद महोदय द्वारा जल्द ही PMSY के माध्यम से कराने का आश्वासन मिला था.

आज माo सांसद महोदय के मार्गदर्शन में चेलूसैण सुराड़ी 3 किलोमीटर सड़क का लोक निर्माण विभाग, वन विभाग और रेवेन्यू विभाग द्वारा सर्वे किया गया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *