आज केंद्रीय महामंत्री किरन रावत एडवोकेट उत्तराखंड क्रांति दल के नेतृत्व में दुर्गा माता मंदिर बंजारावाला में बेटी अंकिता के प्रकरण में सीबीआई जांच हेतु सरकार का पुतला दहन किया गया l किरन रावत ने कहा कि आज अंकिता भण्डारी प्रकरण उत्तराखण्ड की अंतरात्मा को झकझोरने वाला मामला बन गया है। वर्षों बीत जाने के बाद भी पीड़िता के परिवार को पूर्ण न्याय न मिल पाना राज्य की कानून व्यवस्था पर गम्भीर प्रश्नचिह्न खड़े करता है। यह अत्यंत दुखद है कि जांच की गति और पारदर्शिता को लेकर जनता लगातार संदेह और आक्रोश व्यक्त कर रही है। जैसा कि सभी देख रहे होंगे कि किस प्रकार से वीआईपी को बचाने के लिए सरकार एड़ी चोटी का बल लगा रही है जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है l
साथ ही, VIP के सम्बन्ध में लगाए जा रहे आरोपों को लेकर भी समाज में गंभीर सवाल उठ रहे हैं। हमारा स्पष्ट मत है कि किसी भी पद पर बैठे व्यक्ति के विरुद्ध यदि सार्वजनिक आरोप लगते हैं तो उनकी निष्पक्ष, पारदर्शी और विश्वसनीय एजेंसी द्वारा जांच करवाया जाना सरकार का नैतिक दायित्व है।
आगे केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि हम मांग करते हैं—
अंकिता भण्डारी हत्याकांड की संपूर्ण सीबीआई जांच तेज गति से की जाए।
भाजपा के पदाधिकारी पर लगाए गए आरोपों की स्वतंत्र व निष्पक्ष सीबीआई जांच कराई जाए।
दोषियों को चाहे वे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों, कड़ी कानूनी सज़ा दी जाए।
उत्तराखण्ड क्रांति दल स्पष्ट मांग करता है कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच यदि नहीं की जाती है तो हम प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे पुतला दहन कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष प्रवीण रमोला संगठन मंत्री कपिल कुमार संतोष नौटियाल जितेंद्र कुमार रीता देवी सुमन नेगी सुचिता उनियाल सहित बहुत सारे क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहेl
