देहरादून।
टिहरी जनपद के दूरस्थ और पहाड़ी क्षेत्र घनसाली में तकनीकी शिक्षा के अभाव को दूर करने के लिए भिलंगना क्षेत्र पंचायत सदस्य गुड्डी कुकरेती ने राज्य के तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात कर यहां पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की मांग उठाई।
गुड्डी कुकरेती ने मंत्री को अवगत कराया कि वर्तमान में घनसाली क्षेत्र में न तो कोई शासकीय और न ही निजी पॉलिटेक्निक संस्थान है। ऐसे में स्थानीय विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए श्रीनगर गढ़वाल या देहरादून जैसे दूरस्थ शहरों का रुख करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि यह न केवल छात्रों और उनके अभिभावकों पर आर्थिक बोझ डालता है, बल्कि मानसिक दबाव भी बढ़ाता है। कई बार ऐसे हालात बनते हैं कि प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं या फिर परिवार सहित पलायन करने पर विवश हो जाते हैं।
गुड्डी कुकरेती ने कहा कि यदि सरकार के सहयोग से घनसाली में एक पॉलिटेक्निक संस्थान स्थापित किया जाता है, तो इससे न केवल स्थानीय युवाओं को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा उपलब्ध होगी, बल्कि उनके लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
उन्होंने मंत्री से इस विषय पर गंभीरता से विचार कर घनसाली क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना की दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की।