पौड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रिजॉर्ट में रेव पार्टी करते 37 युवक और युवतियों पर मुकदमा दर्ज कर की कार्रवाई।
थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित ईवाना रिजॉर्ट में अवैध रूप से चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से 28 पुरुष और 9 महिलाओं को हिरासत लिया।
पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि थाना लक्ष्मणझूला ‘पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हरिद्वार चीला नहर के पास गंगा भोगपुर तल्ला स्थित इवाना रिजॉर्ट में बाहरी राज्यों से पहंचे युवक-युवतियां पार्टी का आयोजन कर रहे हैं।
सूचना पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल विशेष टीम के साथ मौके पर पहुंचे। छापेमारी के दौरान रिजॉर्ट में डीजे की तेज धुन पर पार्टी चल रही थी। जहां 28 पुरुष और 9 महिलाएं मौजूद थीं। पुलिस ने मौके से सभी को हिरासत में ले लिया।
रेव पार्टी प्रकरण में पूछताछ में पार्टी आयोजनकर्ता मनोज कुमार द्वारा पूछताछ में बाताया कि वह एग्रीकल्चर कंपनी में एरिया मैनेजर है। कंपनी ने उसे इस मानसून सीज़न में चार करोड़ रुपये का टर्नओवर पूरा करने का लक्ष्य दिया था, जिसे वह हासिल नहीं कर पा रहा था।
इसके तहत उसने अपने डिस्ट्रीब्यूटरों व दुकानदारों को अधिक उर्वरक खरीदने के लिए लुभावने पैकेज का ऑफर दिया और उन्हें रेव पार्टी में आमंत्रित किया। प्रथम चरण में उसने मुजफ्फरनगर जिले के 28 दुकानदारों को पार्टी में शामिल कर कंपनी का लक्ष्य पूरा करने हेतु प्रेरित किया।
बता दे कि एसडीएम यम्केश्वर अनिल चन्याल ने मानसून सीजन के मद्देनजर क्षेत्र में 1 जुलाई से रिजॉर्ट बंद करने के निर्देश दिए थे।