प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन ओर गरीब कल्याण के 11 साल के निमित्त आज अम्बेडकर नगर मण्डल मे संकल्प सभा के आयोजन में #मुख्यवक्ता के रूप में विकसित राष्ट्र के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण विषय पर अपना वक्तव्य दिया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदरणीय लोकप्रिय विधायक Khajan Dass जी देहरादून महानगर अध्यक्ष कार्यक्रम के #मुख्यवक्ता सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री Narendra Modi जी द्वारा गतिमान कल्याण कारी योजनाओं पर विषय पर अपने विचार रखें.
‘आज हम सब का परम सौभाग्य है कि हमें देश में ऐसा नेतृत्व मिला है जिनका लोहा पूरा विश्व मान रहा है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी 11 वर्षों से अहर्निश कार्य कर रहे हैं। विकसित भारत या उनकी एक संकल्पना है 11 वर्षों का भारत का अमृतकाल समस्त भारतवासियों को संजीवनी प्रदान करने वाला है। 140 करोड़ आबादी का यह एक भारतीय परिवार और इस परिवार के शुभचिंतक के रूप में माननीय प्रधानमंत्री जी अनवरत कार्य कर रहे हैं।
प्रदेश में समस्त उत्तराखंडवासियों के विकास के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी श्री Pushkar Singh Dhami जी श्री पूर्णरूप से प्रयासरत हैं।
आज जब हम विकसित भारत की बात कर रहे हैं तो विकसित भारत से अभिप्राय एक सुरक्षित भारत, आत्मनिर्भर भारत, सशक्त भारत, एक संपन्न भारत इत्यादि है। विकसित भारत एक सोच है, एक विचार है यह एक मिशन है जो 2047 तक अपने पूर्ण रूप में आने वाला है।
अम्बेडकर नगर मण्डल अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा की अध्यक्षता में पूर्व दायित्वधारी अशोक वर्मा, वरिष्ठ नेता गोपाल पुरी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि विशाल गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं दायित्वधारी पुनीत मित्तल, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अर्चित डावर, मण्डल महामंत्री पूनम पारुथी कार्यक्रम संयोजक एवं मण्डल महामंत्री अंकुर जैन सह संयोजक मयंक गर्ग श्री वीरेश जैन पार्षद वार्ड 23 विमला गौड़ वार्ड 22 अनीता गर्ग पार्षद वार्ड 27 वैभव अग्रवाल वार्ड 24 विशाल कुमार जी अंकित गुप्ता शुभम जैन मण्डल कार्यकरणी दीपक जेठी अंकुर मल्होत्रा शक्ति केंद्र अध्यक्ष लव अग्रवाल पंकज भाटिया सहित मण्डल के ज्येष्ठ श्रेष्ट कार्यकर्ता बंधु बड़ी संख्या मे मातृशक्ति बूथ अध्यक्ष कार्यकरणी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे.
अहमदाबाद मे हुए विमान हादसे मे मृतको की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी अंत मे राष्ट्रगान गाकर सभा का समापन हुआ.