धामी सरकार की योजनाओं की ज़मीनी हकीकत देखने उतिर्च्छा पहुँचीं भाजपा नेत्री सुनीता बोड़ाई विद्यार्थी
उतिर्च्छा शिविर में सुनीता बोड़ाई विद्यार्थी का जनसंवाद, 350 ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ
पूर्व प्रदेश प्रवक्ता ने शिविर को बताया सरकार–जनता के बीच सबसे मज़बूत सेतु
पौड़ी | 02 जनवरी, 2026
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में संचालित “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत विकासखंड दुगड्डा की न्याय पंचायत उतिर्च्छा में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में भाजपा की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व सह-प्रभारी यमकेश्वर, सुनीता बोड़ाई विद्यार्थी की विशेष एवं सक्रिय उपस्थिति रही। उन्होंने शिविर में पहुंचकर विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।

सुनीता बोड़ाई विद्यार्थी ने कहा कि धामी सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लें और शिविरों का अधिकतम लाभ उठाएं।
शिविर में ग्रामीणों द्वारा कुल 61 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

विभिन्न विभागों के स्टॉलों के माध्यम से लगभग 350 ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। बाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्राशन, गोदभराई, महालक्ष्मी किट एवं किशोरी किट वितरित की गईं। स्वास्थ्य, आयुष, कृषि, पशुपालन, समाज कल्याण, उद्यान, श्रम, सेवायोजन सहित 23 रेखीय विभागों ने सहभागिता की।
स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट ने कहा कि ऐसे शिविरों से आमजन को एक ही स्थान पर समाधान मिल रहा है, जो सरकार की जन–संवेदनशीलता को दर्शाता है।
“जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार कार्यक्रम केवल एक योजना नहीं, बल्कि जनता के विश्वास को मजबूत करने का माध्यम है। सरकार का प्रयास है कि योजनाएं कागज़ों तक सीमित न रहें, बल्कि गांव–गांव, व्यक्ति–व्यक्ति तक पहुंचे।”
— सुनीता बोड़ाई विद्यार्थी, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा
शिविर में सुनीता बोड़ाई विद्यार्थी की मौजूदगी ने कार्यक्रम को राजनीतिक व सामाजिक दोनों स्तरों पर मजबूती दी
यमकेश्वर क्षेत्र में संगठनात्मक सक्रियता का स्पष्ट संकेत सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर फीडबैक के साथ आगे बढ़ाने की कोशिश.।

कार्यक्रम के दौरान ही डॉ सुनीता बोड़ाई विद्यार्थी ने भरत नगर के बलीग्राम में पेशावर कांड के महानायक बीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांसुमन अर्पित की
