First Information contents (प्रथम सूचना तथ्य)
नकल तहरीर हिन्दी वादीः सेवा में, श्रीमान थाना प्रभारी, कोतवाली पौड़ी जनपद पौड़ी गढ़वाल । विषयः प्रार्थी के साथ श्री संदीप कुमार एवं श्री बी०एस० खाती आदि द्वारा की गयी मारपीट के प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही किये जाने विषयक निवेदन। महोदय, कृपया सादर निवेदन है कि मैं प्रार्थी सिद्धार्थ पटवाल पुत्र श्री मनोज पटवाल, ग्राम असुई, पोस्ट कांसखेत, थाना पौडी, जनपद पौड़ी गढ़वाल का मूल निवासी हूँ तथा वर्तमान में मकान न0-83, सुभाष नगर रुड़की, जिला हरिद्वार में निवासी करता हूँ। मैं माह अगस्त, वर्ष 2024 से जी०वी० पन्त इन्जीनियरिंग कॉलेज, घुड़दौड़ी में एससीए प्रथम वर्ष का छात्र हूँ। दिनांक 18 मई 2025 को समय 10:00 बजे सांय को मैं कॉलेज में आयोजित हो रहे “गूंज” शीषर्क नाम के कार्यक्रम को देखने हेतु गया था। जहाँ पर अचानक 5-6 लड़कों के झुंड द्वारा मुझ पर हमला किया गया तथा मुझे नीचे गिरा कर लात-घूसों से बूरी तरह पीटा गया। मुझे गंभीर चोट लगने से मर जाने का अंदेशा समझकर वे सभी वहां से चले गये। खड़ा होने पर मैंने महससू किया कि मेरे मुँह, हाथ, पीठ, कंधे पर लाल निशान पड़े हुए हैं तथा मेरे कपड़ें फटे हुए थे। मैंने देखा कि उनमें से एक की शक्ल मुझे जानी पहचानी लगी। वहाँ से मैंने कुछ दूरी पर देखा कि उन लड़कों में अभिषेक एवं हर्ष (बी.टेक तृतीय वर्ष छात्र) तथा इन्हीं के द्वारा अन्य लड़कों से मुझे जान से मारने हेतु कहा गया। उसी जगह से कुछ दूरी पर मेरे दोस्त भी खड़े थे, जिनसे मेरे द्वारा उन लड़कों का अभिषेक एवं हर्ष होने की होने की पुष्टि की गयी। इसी बीच रजिस्ट्रार श्री संदीप कुमार वहाँ पर आये और बिना कुछ समझे मेरा हाथ मरोड़कर मुझे जोर से 7-8 थप्पड़ मारे और मारपीट करने वाले लड़ को को कुछ नहीं बोले। और कॉलेज में आयोजित हो रहे कार्यक्रम के दौरान भीड़ के मध्य से घुमाते हैं। वहीं दूसरी ओर श्री बी०एस० खाती द्वारा मुझे लात मारकर अपमानित किया गया। श्री संदीप कुमार एवं श्री बी०एस० खाती द्वारा मुझ पर आरोप लगाया गया कि तुम अल्कोहल पीते हो, जिस पर मेरे दद्वारा यह कहा गया कि मैंने शराब नहीं पी है, सर। अगर आपको ऐसा लगता है तो मेरा मेडिकल कराओ। उनके द्वारा यह कहा गया कि इसे गाड़ी में बन्द करो। मेरे द्वारा उन्हें कहा गया कि मुझे पुलिस स्टेशन ले जाओ और जिला चिकित्सालय में ईलाज करने हेतु ले जाओ। उसके बाद उनके द्वारा मुझे धमकी देकर कॉलेज की और भगाया गया। इसके बाद मैं हॉस्टल के कमरे में गया तथा पीठ, मुँह और हाथ में दर्द महसूस होने पर मेरे द्वारा कॉलेज की इम्बुलेंश को मंगाने की कोशिश की गयी परन्तु एम्बुलैश नहीं मिल पायी। इसके पश्चात मैं अपने दोस्तों की सहायता से रात लगभग 12:00 बजे बाईक में जिला अस्पताल पौड़ी आया, जहाँ पर मेरे दवारा अपना मेडिकल चैक अप कराया गया। जिला चिकित्सालय में चिकित्सक द्वारा इन्जेक्शन लगाकर मुझे डिस्चार्ज किया गया। इसके उपरान्त मैं कोतवाली पौड़ी गया, जहाँ पर पर मुझे अपनी शिकायत के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देने की बात कही गयी। इसी दौरान मुझे कॉलेज से बताया गया कि अभी एफ०आई० आर० दर्ज मत करों। कॉलेज स्वयं फेसला लेकर एफआईआर दर्ज करेगा।
N.C.R.B (एन.सी.आर.बी)
LI.F.-1 (एकीकृत जाँच फार्म-1)
जिस कारण में अपने कैरियर खराब होने के डर से रात में ही वापस घुड दौडी कॉलेज वापस आ गया। अतः महोदय से विनम्रतापूर्वक निवेदन है कि प्रार्थी के साथ श्री संदीप कुमार, श्री बी०एस० खाती द्वारा कॉलेज के छात्रों अभिषेक एवं हर्ष (बी.टेक तृतीय वर्ष छात्र), छात्रों से दुष्प्रेरण कराकर मुझे गंभीर शारीरिक क्षति पहुँचा कर मेरी हत्या कराने का प्रयास करने, अन्य छात्रों की उपस्थिति में सार्वजनिकि रूप से अपमानित किये जाने के कारण मुझे डिप्रेशन की स्थिति में पंहुँचाने, पूर्वाग्रह के आधार पर मुझसे सत्त रूप से दुरव्यहार किये जाने के प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करने का कष्ट करें । संघल्गन मेडिकल रिपोर्ट हस्ताक्षर अंग्रेजी अपठित (सिद्वार्थ पटवाल) कक्षा-एमसीए प्रथम वर्ष जी०वी० पन्त इन्जीनियरिंग कॉलेज घुडदौड़ी। मो० न0-9389127290
नोट- मैं कानिए) प्रमाणित करता हूँ कि नकल तहरीर हिन्दी वादी अलावा तकनीकी त्रुटि के शब्द व शब्द CCTNS पर टाईप किया गया है तथा कोई भी शब्द घटाया व बढाया नहीं गया है एंव मुकदमें का खुलाशा रो० आम में मेरे द्वारा किया गया है। कानि0 321 नापु० रघुवीर सिह, कोतवाली पौडी, जनपद पौडी गढवाल, दिनांकः 26.05.2025