जिलाधिकारी ने पत्रकारों को स्वरोजगार प्रेरणा स्रोतों को उजागर करने का आह्वान किया
प्रत्येक 6 माह में पत्रकार सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश
पौड़ी। जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक लंबे समय बाद संपन्न हुई, जिसमें जिले के पत्रकारों और प्रशासन के प्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभाग किया।
जिला सूचना अधिकारी एवं समिति के सदस्य सचिव श्री योगेश पोखरियाल ने बैठक की अध्यक्षीय औपचारिकता करते हुए पत्रकारों का स्वागत किया और बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पत्रकार उत्पीड़न से संबंधित मामलों के निस्तारण तथा प्रशासनिक उपलब्धियों के प्रभावी प्रचार-प्रसार हेतु यह समिति गठित की गई है।
उन्होंने यह भी आग्रह किया कि यदि किसी पत्रकार उत्पीड़न की जानकारी हो तो समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाए। इस पर सदस्यों ने अवगत कराया कि वर्तमान में जनपद में इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मीडिया समाज में प्रेरणादायी कार्यों को सामने लाने में अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने विशेष रूप से उन लोगों की कहानियाँ उजागर करने का आग्रह किया जो स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बने हैं और जो सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी भी पत्रकार को कोई संवेदनशील जानकारी प्राप्त होती है तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने जनपद के पर्यटन स्थलों को प्रचारित करने, साहित्यिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने और मीडिया के माध्यम से जनहित विषयों को उठाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
पत्रकार सदस्यों द्वारा पर्यटन स्थलों को मानचित्र पर लाने व कवि सम्मेलनों जैसी साहित्यिक गतिविधियों के आयोजन पर सुझाव दिए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने सहमति जताते हुए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक छह माह में पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया जाए, साथ ही पत्रकार समिति की बैठक को नियमित रूप से संपन्न कराया जाए।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनूप काला, पत्रकार सदस्य अनिल बहुगुणा, गणेश खुगशाल गणी, प्रेम बलोदी और राजेश बहुगुणा सहित अन्य उपस्थित रहे।