*कांडाखाल में लगा ‘जन–जन की सरकार’ का शिविर, 203 लाभार्थियों को मिला योजनाओं का सीधा लाभ*

*55 शिकायतें दर्ज, अधिकांश का मौके पर निस्तारण*

*पौड़ी/17 जनवरी 2026:* मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में संचालित जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान के तहत विकासखंड द्वारिखाल की न्याय पंचायत कांडाखाल में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। कुल 469 स्थानीय लोगों ने शिविर में प्रतिभाग किया, जबकि 203 पात्र लाभार्थियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान किया गया।

 

 

शिविर में 55 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

शिविर की अध्यक्षता कालागढ़ टाइगर रिजर्व लैंसडाउन की एसडीओ अनामिका सिंह ने की। उन्होंने कहा कि जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान से आमजन को उनके द्वार पर सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। शिविरों के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का त्वरित लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में प्रमाण पत्र, दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग उपकरण वितरण, पशुपालन योजनाओं का लाभ, स्वास्थ्य परीक्षण सहित कई सेवाएं मौके पर उपलब्ध कराई गयी।

शिविर में स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बाल विकास, वन, राजस्व, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, पशुपालन, कृषि, उद्यान सहित कुल 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। वहीं विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही योजनाओं से लाभान्वित भी किया।

इस अवसर पर राज्य मंत्री ऋषि कंडवाल,

भाजपा पूर्व प्रदेश प्रवक्ता डॉ सुनीता बोड़ाई ब्लॉक प्रमुख बीना राणा, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र राणा, खंड विकास अधिकारी जयकृत बिष्ट सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *