‘The Power to Empower’ के साथ महिला नेतृत्व एवं उद्यमिता को मिला नया आयाम
देहरादून, उत्तराखंड | 7 जनवरी 2026
FICCI Ladies Organisation (FICCI FLO) के उत्तराखंड चैप्टर द्वारा FICCI FLO Convention 2026 का भव्य शुभारंभ आज देहरादून में अत्यंत गरिमामय एवं प्रेरणादायी वातावरण में किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार अपरिहार्य कारणों से व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सके, किंतु उन्होंने एक प्रेरणादायी वीडियो संदेश के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, उद्यमिता और विकसित भारत के निर्माण में महिलाओं की निर्णायक भूमिका पर बल दिया।

दो दिवसीय इस सम्मेलन की थीम “The Power to Empower” रखी गई है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को डिजिटल सशक्तिकरण, उद्यमिता विकास, सरकारी सहभागिता तथा सतत आजीविका के अवसरों से जोड़ना है।

उद्घाटन सत्र में मंत्रियों का प्रेरक संबोधन
सम्मेलन के प्रथम दिवस की शुरुआत भव्य उद्घाटन सत्र से हुई। इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और महिला सशक्तिकरण, स्टार्ट-अप संस्कृति तथा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महिलाओं की भूमिका को रेखांकित किया।

इसी क्रम में माननीय गणेश जोशी ने अपने वक्तव्य में कहा कि उत्तराखंड की महिलाओं ने सदैव समाज और विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण को राज्य के समग्र विकास की आधारशिला बताते हुए FICCI FLO जैसे मंचों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

चेयरपर्सन का संदेश
FICCI FLO उत्तराखंड चैप्टर की चेयरपर्सन डॉ. गीता खन्ना ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि महिला उद्यमिता राज्य एवं देश के आर्थिक विकास की रीढ़ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि “The Power to Empower” केवल एक थीम नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर, सक्षम और नेतृत्वकर्ता बनाने की दिशा में एक सशक्त आंदोलन है। उनके अनुसार, जब महिलाएं उद्यमिता से जुड़ती हैं, तो वे परिवार के साथ-साथ समाज और राष्ट्र को भी सशक्त बनाती हैं।
तकनीकी सत्रों में ज्ञान और नवाचार
तकनीकी सत्र–01: डिजिटल साक्षरता
“Cyber Awareness Matters: Let’s Learn Why and How We Can Escape” विषय पर
श्री अंकुश मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (इंटेलिजेंस एवं सिक्योरिटी), उत्तराखंड ने साइबर अपराधों से बचाव, डिजिटल सुरक्षा और जागरूकता पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।
“AI for Building Marketing Business” विषय पर
सुश्री जूही खन्ना एवं सुश्री करिश्मा डिंगरा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से व्यवसाय और मार्केटिंग को सशक्त बनाने के व्यावहारिक पहलुओं पर प्रकाश डाला।
तकनीकी सत्र–02: सरकारी साझेदारी – पीएम विज़न की दिशा में
“Women as Architects of Viksit Bharat” विषय पर आधारित इस सत्र में उत्तराखंड सरकार की महिला-उद्यमिता प्रोत्साहन योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। विशेषज्ञों के साथ पैनल चर्चा में सरकारी-निजी साझेदारी के अवसरों को रेखांकित किया गया।
तकनीकी सत्र–03: From Soil to Shelf
इस सत्र में उत्तराखंड में जैविक खेती, बागवानी और खाद्य प्रसंस्करण की संभावनाओं पर गहन चर्चा हुई। महिला उद्यमियों के लिए आजीविका सृजन और सतत विकास के नए अवसरों पर विशेष बल दिया गया।
सम्मेलन की सार्थक पहल
FICCI FLO उत्तराखंड चैप्टर द्वारा आयोजित यह सम्मेलन महिलाओं को ज्ञान, नेटवर्किंग और नए अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हो रहा है। आगामी सत्रों में महिला नेतृत्व, नवाचार और आर्थिक सशक्तिकरण से जुड़े विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. सुरेख डंगवाल, श्रीमती मधु भट्ट, श्रीमती कुसुम कंडवाल, डॉ सुनीता बोड़ाई, सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने महिलाओं को एक विशिष्ट पहचान दिलाने और विकसित भारत के निर्माण में उनकी भूमिका को और अधिक सशक्त करने पर बल दिया।
