देहरादून। दून प्लांट लवर्स द्वारा इंद्रप्रस्थ हॉर्टिकल्चर सोसायटी के तत्वावधान में रविवार, 21 दिसंबर 2025 को कैफे कम्यून, देहरादून में चौथे बगिया बाज़ार एवं बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता का भव्य और सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण, जैविक जीवनशैली और हरित सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. निरपेन्द्र चौहान, निदेशक, सेंटर फॉर एरोमैटिक प्लांट्स, देहरादून एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य औषधीय पादप बोर्ड, उत्तराखंड द्वारा दोपहर 12 बजे किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए लोगों से हरित जीवनशैली अपनाने, रासायनिक कीटनाशकों एवं उर्वरकों से दूरी बनाए रखने तथा बेहतर स्वास्थ्य के लिए जैविक खेती को अपनाने का आह्वान किया।

उद्घाटन के पश्चात डॉ. चौहान ने जैविक रूप से उगाई गई जड़ी-बूटियों, हस्तशिल्प और घरेलू उत्पादों के विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस दौरान राज्य औषधीय पादप बोर्ड द्वारा प्रदर्शित सुगंधित पौधों ने आगंतुकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया और औषधीय पौधों के प्रति लोगों की समझ को और गहराई दी।

कार्यक्रम में राज शेखर जोशी, उपाध्यक्ष, सेतु आयोग, उत्तराखंड ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और दून प्लांट लवर्स तथा इंद्रप्रस्थ हॉर्टिकल्चर सोसायटी की पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का कुशल नेतृत्व रचना जैन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कहकशां नसीम, आई.एफ़.एस. एवं परियोजना निदेशक, जलागम विभाग की गरिमामयी उपस्थिति भी रही।

कार्यक्रम की अन्य प्रमुख आकर्षण गतिविधियों में गीतिका माथुर द्वारा घरेलू कंपोस्टिंग का लाइव प्रदर्शन, ज्योति मारवाह द्वारा अपना खुद का परफ्यूम डिज़ाइन करने की कार्यशाला तथा बच्चों के लिए पौधारोपण (पॉटिंग) गतिविधि शामिल रहीं।
कुल मिलाकर, चौथा बगिया बाज़ार सभी प्रतिभागियों और आगंतुकों के लिए एक रोचक, शिक्षाप्रद और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला आयोजन साबित हुआ, जिसने हर आयु वर्ग के लोगों को प्रकृति से जुड़ने की नई प्रेरणा दी।
