यमकेश्वर। यमकेश्वर ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत जयहरी मल्ली से क्षेत्र पंचायत पद के प्रत्याक्षी अनिल रावत को अनार का चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है। उन्होंने हर एक पंचायत के चहुमुखी विकास को लक्ष्य बनाकर चुनावी मैदान में उतरने की बात कही है।
अनिल रावत के संकल्प और उद्देश्य
वे जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करना चाहते हैं।
हर एक ग्राम सभा स्तर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देंगे।
यदि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला तो वे ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी।
अनिल रावत का पृष्ठभूमि
अनिल रावत भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिक रह चुके हैं।
वर्तमान में यमकेश्वर मंडल भाजपा के दूसरी बार अध्यक्ष हैं।
उन्होंने 1999 का कारगिल युद्ध लड़ा है।
उनका कहना है कि पहले राष्ट्र की सेवा की, अब अपना जीवन जनता की सेवा में लगाना हो।
अनिल रावत का उद्देश्य
“मैं सेवा भाव से राजनीति में आया हूं।”
उनका उद्देश्य महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीब तबके को सशक्त बनाना है।
गांव में ही लोगों को रोज़गार और जरूरी सुविधाएं मिलें और पलायन पर रोक लग सकते।
अनिल रावत की जनता से अपील
मेरा आप सभी जयहरी मल्ली के सम्मानित जनता से अपील है, की आने वाली 28 तारीख को खाना नंबर 1 अनार पर मुहर लगाकर मुझे सेवा का अवसर दे।